Aashiqui 2 was Remake of 90’s hit film
हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं 90 के दशक की सुपरहिट मूवी फिल्म Aashiqui (आशिक़ी) के बारे में इस पिक्चर को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था
यह पिक्चर 1990 में रिलीज हुई थी और इस पिक्चर के सारे ही गाने बहुत ही हिट हुए थे पिक्चर में राहुल राहुल रॉय अनू अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे इस फिल्म के लेखक रॉबिन भट्ट और आकाश है महेश भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने समय के सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थे इस फिल्म में म्यूजिक नदीम श्रवण का था
इस फिल्म के गाने 90 दशक की तरह आज भी उतने ही सुपरहिट है फिल्म के हीरो राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की मुलाकात पुलिस स्टेशन में होती है राहुल राय अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज होते हैं और वह जाकर के शादी के कार का शीशा तोड़ देते हैं जिसके वजह से पुलिस पुलिस स्टेशन लेकर आती है और अनु अग्रवाल भी हॉस्टल से भागी हुई रहती है जिनकी रिपोर्ट हॉस्टल वाले करते हैं और अनु अग्रवाल को पुलिस भी पकड़कर उसी से पुलिस स्टेशन में लाती है जहां पर दोनों की मुलाकात होती है
Aashiqui song
इस फिल्म में राहुल राय की मां का रोल रीमा लागू ने किया है इस फिल्म के गानों की एल्बम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बिकने वाले गानों के एल्बम में पहले नंबर पर आती है
इस फिल्म के गाने जाने जिगर जानेमन,
मैं दुनिया भुला दूंगा ,
बस एक सनम चाहिए
,
नजर के सामने ,
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,
मेरा दिल तेरे लिए ,
तू मेरी जिंदगी है,
दिल का आलम इस फिल्म के गाने को कुमार सानू अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने गाया है फिल्म के संगीतकार नदीम श्रवण और गीतकार समीर है इस फिल्म को आज भी इस के गानों के लिए याद किया जाता है
पुरस्कार
नदीम श्रवण को उस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फिल्म फेयर संगीत का पुरस्कार दिया गया था कुमार सानू को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला था अनुरोध अनुराधा पौडवाल को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था समीर को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ गीतकार पुरस्कार और महेश भट्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था रीमा लागू को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था 90 के दशक की फिल्म आशिकी को उस टाइम का सबसे सफल मूवी में गिना जाता था और बहुत सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखे हैं तो आप फिल्म जरूर देखें और गाने तो आपको जरूर पसंद आएंगे